पकड़े गए 8 ई रिक्शा चोर ,कब्जे से एक ई रिक्शा ,एक चेचिस और 18 बैटरी बरामद



महमूद आलम 

बाराबंकी -स्वाट सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने 08ई रिक्शा चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 18 अदद ई-रिक्शा की बैट्री, 01 अदद ई-रिक्शा, 01 अदद ई-रिक्शा चेचिस व घटना में इस्तेमाल  02 ई-रिक्शा भी बरामद किया है ।बाराबंकी पुलिस ने इन चोरों को ओबरी जंगल से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे 18 अदद ई-रिक्शा की बैट्री, 01 अदद ई-रिक्शा, 01 अदद ई-रिक्शा चेचिस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है, जिनके द्वारा ई-रिक्शा से रेकी कर मास्टर चाभी लगाकर  ई-रिक्शा को सूनसान जगह ले जाकर उसकी बैट्री चोरी कर लेते थे तथा चोरी करने के बाद ई-रिक्शा को वहीं छोड़कर चले जाते थे, चोरी की गयी बैट्रियों को बेच देते थे। चोरी की घटनाओं से मिले पैसों को आपस में बांट लेते है। अभियुक्तगण द्वारा अपने दिनांक 16.09.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कटरा बरादरी से घर के सामने से ई-रिक्शा चोरी किया गया था। दिनांक 27.09.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पल्हरी चौराहा से एक ई-रिक्शा चोरी किया गया था। दिनांक 02.10.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत छाया चौराहा से एक ई-रिक्शा चोरी किया गया था। दिनांक 17.09.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुनीराबाद देवा रोड ई-रिक्शा चोरी किया गया था।

टिप्पणियाँ