महमूद आलम
बाराबंकी -APK फाइल के माध्यम से साइबर फ्राड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 1,00,000/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया
साइबर सेल जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से प्राप्त सूचना जिसमें जियालाल (सहायक अभियंता) पुत्र रामफेर निवासी नगर पालिका बाराबंकी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिमोट शेयरिंग APK फाइल डाउनलोड कराकर कुल 1,00,000/- रूपये का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया।
संदर्भित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल/थाना द्वारा तत्काल बैंक/मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड कराकर सम्पूर्ण धनराशि 1,00,000/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें