दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, चुनाव 2025:115 कर्मचारियों ने डाला वोट ।कर्मेन्द्र विक्रम बने अध्यक्ष,सचिव पद पर राहुल वर्मा
बाराबंकी-दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा बाराबंकी का चुनाव के अधिकृत प्राधिकारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री भूपाल सिंह, चुनाव अधिकारी प्रथम श्री राजेशचन्द्र वर्मा तथा चुनाव अधिकारी द्वितीय श्री पंकज गुप्ता की देखरेख में जनपद न्यायालय स्थित नवीन प्रशासनिक भवन में सम्पन्न कराया गया।
कर्मचारी संघ के चुनाव में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यष के पद पर चुनाव हुआ जबकि शेष पदों पर दावेदारी करने वाले प्रत्याशी र्निविरोध घोषित किया जाना था।
दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ शाखा बाराबंकी के चुनाव में न्यायालय के 121 तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण बतौर मतदाता थे। उक्त चुनाव में स्टेनोग्राफर संघ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के सदस्य मतदाता नहीं थे।
आज चुनाव प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ होकर दिन के 2.00 बजे दिन तक हुआ तत्पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुयी। मतगणना में कुल 121 मतदाता के सापेक्ष 115 मतदाता द्वारा अपने मतदान का प्रयोग किया गया शेष मतदाता मुख्यालय से बाहर रहने या परीक्षा में सम्मिलित होने के कारण उपस्थित नहीं थे।
मतगणना के दौरान सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष के मतों की गिनती हुयी जिसमें श्री प्रभात वर्मा को कुल 87 मत प्राप्त हुये और विजयी घोषित किये गये जबकि श्री विष्णुचन्द्र यादव को कुल 28 मत प्राप्त हुये।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अरूण कुमार वर्मा को 63 मत प्राप्त हुये जबकि उपाध्यक्ष पर श्री रजनीश सोनी को 61 मत प्राप्त हुये, जिन्हें निर्वाचित घोषित किया गया।
सचिव पद हेतु श्री राजेश कुमार यादव जो विगत कई वर्ष से कर्मचारी राजनीति में जिला व प्रदेश स्तर पर सक्रिय थे तथा राहुल वर्मा के मध्य चुनाव हुआ। श्री राजेश कुमार यादव को 38 वोट प्राप्त कर हार का सामना देखना पड़ा जबकि राहुल वर्मा 81 वोट प्राप्त कर विजयी हुये।
मुख्य चुनाव, अध्यक्ष पद हेतु रहा, जिस पर पूर्व अध्यक्ष मो० ताहा, श्री विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में श्री आशीष सिंह चुनाव में प्रत्याशी घोषित थे जबकि विपक्ष में अमीन कमिश्नर के पद पर कार्यरत श्री कर्मेन्द्र विक्रम प्रत्याशी सर्वसम्मति से थे।
अध्यक्ष पद पर कुल 115 मत में से 01 मतपत्र निरस्त हुआ। श्री आशीष सिंह को कुल 32 मत प्राप्त हुये जबकि न्यायालय में कार्यरत अमीन कमिश्नर श्री कर्मेन्द्र विक्रम को 82 मत प्राप्त कर विजयी हुये।
अधिकृत प्राधिकारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री भूपाल सिंह, चुनाव अधिकारी प्रथम श्री राजेशचन्द्र वर्मा तथा द्वितीय चुनाव अधिकारी श्री पंकज गुप्ता द्वारा विजयी घोषित प्रत्याशीगण को प्रमाणपत्र सभी के उपस्थिति में प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संघ के अन्य पदाधिकारीगण में श्री आलोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, श्री नावेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव, श्री हैसियत सिंह वर्मा संगठन सचिव तथा श्रीमती शिखा पान्डेय सांस्कृतिक सचिव के पद पर र्निविरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
इस अवसर पर न्यायालय के वरिष्ठ कर्मचारीगण श्री पुनीत कुमार यादव, ओम प्रकाश वर्मा, पार्थो बनर्जी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, संजय सिंह, पुष्पेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें