ड्रंक एंड ड्राइव" में 3 लोगो का चालान ।आबकारी और यातायात विभाग ने चलाया अभियान




महमूद आलम

देर शाम परिवहन, आबकारी, यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रंक एंड ड्राइव" के विरुद्ध की कार्यवाही बेथ एनालाइजर से जांच करते हुए 3 लोगों के किए चालान

बाराबंकी-सड़क सुरक्षा को बढ़ावा और शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर परिवहन विभाग, आबकारी विभाग एवं यातायात विभाग ने ड्रंक एंड ड्राइव" के विरुद्ध देर शाम जनपद के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान बेथ एनालाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की जांच करते हुए 3 लोगों के चालान किए गए| तथा भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई| अभियान के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, आबकारी निरीक्षक प्रथम इंगिता पांडे, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, आबकारी सिपाही आशुतोष सिंह, प्रवीण कुमार, सुनील सचान आदि मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ