देवा शरीफ में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश

रिपोर्ट -


अरमान वारसी

बाराबंकी -शरीफ देवा शरीफ के मोहल्ला शेख 3 में पुरानी यूनियन बैंक के सामने एक महिला की छत के कुंडे से लटकती हुई लाश मिली है ।जिसकी  उम्र लगभग 32 साल की थी ।महिला की पहचान सीमा उर्फ ममता बतायी जा रही ही ।महिला पुरानी यूनियन बैंक के सामने  बने मकान में किराए पर अकेली रहती थी ।और  देर रात जाकर अपने कमरे में अकेली सो जाती थी पड़ोस में रहने वाले मुस्ताक ने बताया की सुबह 7:00 बजे हम अपने घर से निकलकर मजार शरीफ पर गए हैं और वापस 10:00 बजे आए हैं जब तो हमने दरवाजे का थोड़ा सा हिस्सा खुला देखा तो उसमें सामने से वह महिला जो किराए पर रह रही थी वह छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकती हुई मिली ।उसके दोनों पैर बक्से के ऊपर थे घुटने दोनों बक्से पर रखे हुए थे और एक लाल कलर की प्लास्टिक की कुर्सी साइड में गिरी पड़ी थी।अक्सर यह देर रात में आती थी ।और सुबह 11:12 बजे तक अपने कमरे में सोती रहती थी इसलिए उसको कोई उठाता भी नहीं था और दरवाजा भी नहीं खटखटाता था । 

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हम डिजिटल और तकनीकी सबूतों के आधार पर भी जांच कर रहे हैं। कॉल डिटेल, मोबाइल चैट और अन्य साक्ष्य भी खंगाले जा रहे हैं।


टिप्पणियाँ