चौपुला के पास घायल भाई बहन को बचाने वाले ट्रैफिक पुलिस को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत ।




महमूद आलम        

बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सराहनीय कार्य हेतु मुख्य आरक्षी यातायात को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत17 जुलाई को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौपला तिराहा के पास एक युवती अपने भाई के साथ सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी अनियंत्रित डीसीएम ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर ड्यूटी पर मौजूद मुख्य आरक्षी यातायात श्री विनीत कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल घायलों को एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल, बाराबंकी भेजा गया। उक्त मुख्य आरक्षी के सेवा भाव के कारण घायल व्यक्तियों को समय से उपचार मिलने से उनकी जान बचाई गयी। उक्त सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा मुख्य आरक्षी विनीत कुमार पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र व 1,000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

टिप्पणियाँ