अरमान वारसी
हर विधानसभा क्षेत्र में ,भारी संख्या में शाह अल्वी समाज के मतदाताओं की संख्या है।
बाराबंकी शहर के नबीगंज स्थित ,ए टू जेड परिसर में रविवार को शाह अल्वी वेलफेयर सोसाइटी की बैठक हुई। जिसमें जिले भर से शाह अल्वी समाज के भारी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्यरुप से अन्य जातियों की तरह ,शाह अल्वी बिरादरी को भी समाज और राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ,बिरादरी के लोगों को शिक्षा रोजगार के लिए जागरूक करने की बात पर चर्चा हुई। शाह अल्वी बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलीम शाह ने बताया ,कि इस समिति की बुनियाद स्वर्गीय बुनियाद साहब ने 1995 में रखी थी। जिनका नाम ही बुनियाद था। जिला अध्यक्ष डॉक्टर स्वर्गीय अजीज शाह भारती व इंजीनियर हैदर अली ने कमान संभाली और बिरादरी को एक साथ लेकर चले थे।कमेटी के सदस्यों ने एक सुर में मांग रखी कि ,हम लोगों की सरकार से माँग है की हमारी बिरादरी का वोट हर विधानसभा में सबसे ज्यादा है। और पिछड़ी जाति की सूची के तीसवे नंबर पर जो हमारी जाति फकीर के नाम से दर्ज है। इस फकीर नाम को लोग बहुत ही हीन भावना से देखते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपनी जाति बताने में झिझक महसूस करते हैं। इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि जिस तरह से बहुत सी जातियों के आगे उपनाम जोड़े गए हैं। ठीक उसी तरह से हमारी जाति के नाम के आगे उपनाम शाह अल्वी जोड़ा जाए।
इस मौके पर शाह अल्वी सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष मो सलीम शाह,संयोजक डॉक्टर मोहसिन आजाद शाह,सचिव मो अजीज शाह ,महासचिव स्माइल शाह,कोषाध्यक्ष डॉ मो आरिफ शाह,जिला प्रभारी मेराज अहमद शाह,रकीब शाह,मो रेहान रौनकी शाह, सहित शाह समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालक मो अरमान शाह वारसी ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें