महमूद आलम
सेना के शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस ..भूपेंद्र सिंह चौधरी
बाराबंकी।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को कुरौली स्थित एक निजी लॉन में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कारगिल विजय दिवस को देशके गर्व एवं स्वाभिमान का पर्व बताया।यह विजय देश की विरासत है।जिसपर 140 करोड़ भारतीय गर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य एवं अदम्य साहस का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि किस तरह भारतीय सेनाओं ने कारगिल में इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था।इस युद्ध में देश को विजय दिलाने वाले सभी शूरवीरों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं। ये देश उनके लिए कृतज्ञ है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल में भारत ने केवल युद्ध नहीं जीता बल्कि यह सत्य की भी जीत थी।क्योंकि उस समय भारत शांति के प्रयास कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने विश्ववासघात किया। जांबाज सैनिकों के हौसले के आगे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान ने अपने इतिहस से कुछ नहीं सीखा। आतंकवाद और छद्म युद्ध के सहारे पाकिस्तान ने खुद को दुनिया में उपहास का पात्र बना लिया है।ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल की पहलगाम आतंकी घटना का बदला मात्र 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को जमींदोज करके पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं का आधुनिकीकरण तेजी पर है। कभी हम रक्षा उपकरणों का आयात किया करते थे मगर भारत अब रक्षा उपकरणों का निर्यातक देश बन गया है। चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण पूरा किया जा चुका है।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस,आकाश जैसे स्वदेशी रक्षा उपकरणों ने अपनी धाक दुनिया के सामने स्थापित कर दी है।कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ समर्थ और सशक्त भारत की छवि दुनिया के सामने है।
जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को इसलिए ही आगे बढ़ा पा रहे हैं क्योंकि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि विडंबना रही कि नेशनल वार मेमोरियल बनाने की बात 1960 में शुरु हुई थी, लेकिन वर्ष 2013 तक कांग्रेस के नेतृत्व में चली यूपीए सरकार इसका डिजायन तक नहीं बना पाई, लेकिन 2014 में मोदी सरकार ने फिर से इस पर काम शुरु किया तथा रिकॉर्ड तीन वर्ष के भीतर देश का नेशनल वार मेमोरियल बन कर तैयार हो गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव,अजीत प्रताप सिंह,अमरीश रावत,रामकुमारी मौर्य, डॉक्टर विवेक वर्मा,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,शीलरत्न मिहिर,सरोज रावत,रोहित सिंह,गुरुशरण लोधी,
वीर जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि
संगोष्ठी के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा एवं अन्य भाजपाइयों संग शहीद उद्यान पार्क पहुंचकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें