नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का दीक्षारम्भ कार्यक्रम ।प्राचार्य प्रो० सीताराम सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के बताए सूत्र
महमूद आलम
बाराबंकी-जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी० जी० कॉलेज में आज स्नातक (बी०ए०,बी०एस-सी०, बीoबीoए० एवं बी०सी०ए०) के प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं का दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशित छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा अपनी अनेक जिज्ञासाएं भी प्रकट की। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) सीताराम सिंह ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रो० अनुपमा श्रीवास्तव ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रो० मनीष पांडेय ने NEP 2020 के अनुसार संचालित पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रो० संतोष कुमार गौड़ ने विद्यार्थियों की पाठ्यक्रम के प्रति कुछ जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रो० सीताराम सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के अनेक सूत्र बताए ,सोशल मीडिया दुरुपयोग के प्रति आगाह किया। साथ ही उन्होंने स्नातक की कक्षाओं के साथ महाविद्यालय परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा संचालन की घोषणा की। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु महाविद्यालय में प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनुराग यादव ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती दरख्शा शहनाज, प्रो० अम्बरीष शास्त्री, प्रो० अनिता सिंह, श्रीमती सुनिता यादव, डॉ० अजीज रजा, प्रो० विजय कुमार वर्मा, प्रो० अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रो० रीना सिंह, श्री मानव कुमार सिंह, प्रो० अमित कुमार डॉ० अरविन्द कुमार पाण्डेय, डॉ० अर्चना सिंह, डॉ०प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें