अभिभावक व समाजसेवियों ने बालाजी ग्रुप आफ स्कूल शिविर में किया रक्तदान




महमूद आलम

बाराबंकी-21 जुलाई सोमवार को बालाजी ग्रुप आफ स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 9 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया ।

जिसमें बालाजी का बचपन स्कूल के कक्षा नर्सरी का छात्रा ईवाना पटेल के अभिभावक श्री हिमांशु वर्मा व कक्षा नर्सरी का छात्र अनघ गुप्ता और कक्षा पांचवी की छात्रा आन्या गुप्ता के अभिभावक श्री जय कुमार गुप्ता व समाजसेवी मोहदम्मद नजरूल हसन, राकेश कुमार, हसन यूसुफ, अयान, अदनान अली, अमन, शशांक जी ने रक्तदान कर महादान बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक श्री अंकुर माथुर जी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे कई जिंदगी को बचाया जा सकता है साथ ही थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है और हमारे प्रयास का उद्देश्य इन मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करना है हम सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं कि जो इसने कार्य में हमारी मदद करते हैं हमारा उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहा है हम सभी से अनुरोध करते हैं कि रक्तदान में भाग लेकर इस मुहिम  में अपना साथ दें और थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद करें ।

बालाजी ग्रुप आफ स्कूल के कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया माथुर जी ने रक्त कोष प्रभारी डॉ बी0 पी0 सिंह जिला परामर्श अधिकारी श्री पंकज कुमार व कोर्स के सभी स्टाफ को धन्यवाद किया।

इस मौके पर बालाजी ग्रुप आफ स्कूल के सदस्य गौरव तिवारी अहमर शाहबाज मोहम्मद सलीम पियूष मौर्य  फजल तकवी अद्भुत सिंह रामनरेश यादव आशीष चौरसिया आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ