महमूद आलम
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी में संगठन को मज़बूती देने के क्रम में आज अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी ने मोहम्मद सुफियान को अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता श्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने अपने आवास पर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए भव्य स्वागत किया।
अरविंद गोप ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आने वाले 2027 के चुनाव में हमें अभी से तन-मन-धन से जुटकर कार्य करना है और अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।”
इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव कय्यूम प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करती रही है और भविष्य में भी उसी दिशा में संघर्षरत रहेगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, अमित सिंह, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद शाहिद, राहुल सिंह, मनोज कुमार, रामप्रताप, रमेश जायसवाल, मोहम्मद अकरम उर्फ अन्ना, राकेश, सुनील कुमार, मनोज सिंह, अजय यादव, रामप्रताप यादव, मोहम्मद शमी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादकर मोहम्मद सुफियान का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को मज़बूत करने का संकल्प भी दोहराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें