महमूद आलम
बाराबंकी। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज संगठन के सट्टी बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। भारी संख्या में पसमांदा समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वसीम राईन ने अपने संबोधन में कहा कि अब पसमांदा समाज अपने अधिकारों के लिए पूरी ताक़त से आवाज़ बुलंद करेगा और केवल उसी का साथ देगा जो "हिस्सेदारी" की साफ-साफ बात करेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब तक धर्मनिरपेक्षता की आड़ में राजनीतिक दलों ने केवल समाज का इस्तेमाल किया है। उनके मुताबिक, "अब हमारा समाज खिलौना नहीं बनेगा। अब वह जागरूक है और जानता है कि उसका हक क्या है। हमें किसी की रहनुमाई की जरूरत नहीं है, बल्कि हक की हिस्सेदारी चाहिए।" वसीम राईन ने कहा कि वर्षों तक पसमांदा समाज को हाशिए पर रखा गया और सिर्फ चुनावी मोहरा बनाकर छोड़ा गया, लेकिन अब यह समाज जाग चुका है और अपने फैसले खुद करेगा। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे संगठित रहें और हर उस आवाज़ के साथ खड़े हों जो सच में उन्हें उनका अधिकार दिलाने का काम करे। बैठक के दौरान मौजूद जिला एवं तहसील स्तर के संगठन पदाधिकारियों और समाज के सैकड़ों लोगों ने वसीम राईन को भरोसा दिलाया कि वे संगठन की नीतियों के साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे और आने वाले समय में पसमांदा समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संघर्ष में सहभागी बनेंगे। जावेद राईन, महमूद चौधरी, महाज़ के नगर अध्यक्ष निसार राईन, अनीस राईन, रऊफ राईन,रिजवान राईन, हसमत राईन, शकील राईन, राजू ख़ान , बबलू राईन, शफीक राईन, जावेद जमाल, लाला राईन, मोमिन राईन, ख़लील अहमद राईन, कारी मक़बूल, गुड्डू ख़ान, इस्माईल राईन, मुनीर राईन, गुफ़रान नाना राईन, जैनुल राईन, जावेद मसूरी, आसिफ कुरैशी, इसरार उर्फ़ भूरे गद्दी, शादाब, रोबिन, सन्नू , मो. इमरान अदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें