जनेस्मा के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएं- प्राचार्य

 


महमूद आलम 

जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पी जी कॉलेज में *”जनेस्मा 50”* का हुआ दीक्षारंभ


बाराबंकी। बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पी जी कॉलेज जनेस्मा  में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए जनेस्मा 50 का संचालन किया गया है।  महावि‌द्यालय में जनेस्मा 50 द्वारा लगभग 3 हजार छात्र छात्राओ में 50 बच्चों को लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सीताराम सिंह जनेस्मा 50 के कॉर्डिनेटर प्रोफेसर मानव सिंह मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा संपन्न किया गया।

आज प्रतियोगी छात्रों के लिए  महावि‌द्यालय जनेस्मा 50 का दीक्षारंभ किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य जनेस्मा प्रोफेसर डॉ सीताराम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । प्राचार्य जनेस्मा प्रोफेसर डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि हमारा उ‌द्देश्य है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान भी बनाएं। परिवार कॉलेज प्रदेश देश का मान बढ़ाए ।

प्रोफेसर मानव सिंह  (जनेस्मा 50 के कॉर्डिनेटर) ने बच्चों मार्गदर्शित कर कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं आपको अपनी निरंतर मेहनत, लगन, धैर्य से अपने लक्ष्य को पाना है। आज लड़कियों को जो पढ़ने लिखने का अधिकार मिला है वह डॉ भीम राव अम्बेडकर बाबा साहेब की वजह से मिला है इसलिए आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

डॉ अरविंद पांडेय जी असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा मंच संचालन किया गया। आपने बच्चों को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपको हर विषय की जानकारी होनी चाहिए जिससे परीक्षा में सफलता पाई जा सके ।

प्रोफेसर संतोष गौड़ (शारीरिक शिक्षा विभाग) जी ने कहा कि अपने पठन पाठन में टेक्नोलॉजी का भी अवश्यक है। आपने बच्चों को बताया शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा " ।

कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार इतिहास विभाग, डॉ अनुराग कृष्ण राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ आशुतोष सिंह अंग्रेजी विभाग, डॉ अभिषेक मौर्य भूगोल विभाग शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ