महमूद आलम
*लाभार्थियों को समय पर अनुदान एवं ऋण उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी का जोर*
बाराबंकी, 28 अगस्त-: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला अनुदान समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी वेंडर्स सक्रियता से कार्य करें और अधिक से अधिक इच्छुक उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ा जाए।बैठक में शामिल बैंकों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजना में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाए।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग एवं नेडा के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि नेट मीटरिंग से सम्बन्धित समस्याओं का प्रतिदिन फॉलोअप किया जाए और उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाए।उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों को न केवल सस्ती और निरंतर ऊर्जा उपलब्ध कराने में सहायक होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। अतः इस योजना से जुड़े सभी विभाग और संस्थाएं पूरी जिम्मेदारी व सक्रियता के साथ कार्य करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन,प्रशिक्षु आई0ए0एस0 श्री तेजस के0 जिला विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लीड बैंक मैनेजर, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा योजना से जुड़े वेंडर्स उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें