बाराबंकी के दो थोक दवा व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद औषधि निरीक्षकों ने की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी



महमूद आलम 

 नारकोटिक्स , नकली एवं प्रतिबंधित औषधियों की रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षकों की टीम ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, संग्रहित किए नमूने


बाराबंकी- जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने बताया कि जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी के निर्देश , सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल अयोध्या के आदेश एवं समाचार पत्र में प्रकाशित  हुई खबर जनपद बाराबंकी के दो थोक दवा व्यापारी की गिरफ्तारी की खबर को संज्ञान में लेते हुए आज जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो जनपद बाराबंकी एवं जिला औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी जनपद अयोध्या की संयुक्त गठित टीम द्वारा  दवा मंडी एवं कुर्सी रोड जनपद बाराबंकी में स्थित मेडिकल स्टोर शगुन फार्मा व  जायसवाल मेडिकल स्टोर पर अभिलेखों की सघन जांच की गई एवं नारकोटिक्स औषधियों एवं प्रबंधित औषधियों की सघन जांच की गई, मौके पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित औषधियों नहीं पाई गई । प्रतिष्ठान में कॉम्पिटेंट पर्सन उपस्थिति न होने के कारण दुकान को औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22,(1),(d) के तहत शिड्यूल्ड औषधियों का क्रय विक्रय तत्काल प्रभाव से रोकते हुए कॉम्पिटेंट पर्सन का भौतिक सत्यापन होने तक प्रतिष्ठान को बन्द कर दिया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी औषधियों में से 04 औषधियों का रेंडमली आधार पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। नारकोटिक्स , नकली एवं प्रतिबंधित औषधियों की रोकथाम हेतु निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग एवं छापे की कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ