चलती ट्रेन से मोबाइल,बैग,पैसे, छीनकर भागने वाला शातिर चोर गिरफ्तार



महमूद आलम 

बाराबंकी-जीआरपी अनुभाग लखनऊ पुलिस टीम ने ट्रेनों में दरवाजे के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों व रेलवे स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रो में पैसे, बैग, सामान व मोबाईल आदि की चोरी करने या छीन कर चलती ट्रेन से कूदने वाले एक शातिर चोर गिरफ्तार किया है ।इसके पास  से एक अदद मोबाइल फोन वीवो स्लेटी रंग व एक अदद लाकेट पीली धातु बरामद किया गया ।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ०प्र० लखनऊ के आदेश पर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामियां / वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष बाराबंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी के एक अभियुक्त को बंकी रोड के किनारे रेलवे आरपीएफ आवास स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया ।

इसके पास से एक अदद मोबाइल वीवो स्लेटी रंग का बरामद हुआ ।पूँछताछ में अभियुक्त ने बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले वाली जगहों पर  चोरी करता हूँ यही मेरा जीविकोपार्जन का धंधा है । इसकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओ मे निश्चित रुप से कमी आयेगी ।  


टिप्पणियाँ