ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बाराबंकी की विद्या ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
महमूद आलम
लखनऊ के जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र, हुसैनाबाद में आयोजित अटल बिहारी वाजपाई मेमोरियल स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बाराबंकी की विद्या ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 23-24 अगस्त 2025 को आयोजित इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर बाराबंकी और अकादमी का गौरव बढ़ाया।
31 अगस्त 2025 को विद्या ताइक्वांडो अकादमी में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड SHO आलमगीर जी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि वे ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रौशन करते रहें।
इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बाराबंकी के सचिव मोहम्मद राकिब, विद्या ताइक्वांडो अकादमी की कोच प्राची यादव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें