महमूद आलम
बाराबंकी, 22 अगस्त 2025, डीएम श्री शशांक त्रिपाठी की सख्ती से जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी देखने को मिल रही है। इससे जनता दर्शन के दौरान प्रार्थना पत्र लेकर आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है। जिसके चलते जनमानस का विश्वास जनतादर्शन के प्रति तेजी से बढ़ रहा है। जिला अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी स्वयं प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं की सुनवाई करते है और जिले के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे के बीच जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत जन-सुनवाई करें और समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराए। डीएम के स्पष्ट निर्देश है कि
इस मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसमस्याओं को अनसुना करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
*निम्नांकित समस्याओं का हुआ समाधान*
1. शिव केश राघवपुर निवासी थोरथिया ने विकास खण्ड बनीकोडर के पूर्व प्रधान सनोली व सेक्रेटरी द्वारा उनकी दुकान से ली गयी सामग्री के पैसे दिखवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके क्रम में बीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में नाली निर्माण हेतु आपूर्ति की गई सामग्री का नियमानुसार भुगतान कर दिया गया है।
2. अकबर शाह निवासी पल्हरी चौराहा ने शिकायती पत्र देकर कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि गाटा संख्या 615 पर कराए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए। जिसके क्रम में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं नगर पालिका की टीम द्वारा मौके पर जाकर सरकारी भूमि संख्या 617 पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।
3. जयकरन निवासी भगवंतापुर ने पुत्र का राजकीय हाईस्कूल छेदा में प्रवेश दिलाये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके क्रम में प्रार्थी के पुत्र का एडमिशन कक्षा 9 में करा दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें