महमूद आलम
लखनऊ-रविवार को दारुलशफा हज़रत गंज लखनऊ में शाह-अल्वी वेलफेयर सोसाइटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह शाह-अल्वी वेलफेयर सोसाइटी जो शाह-अल्वी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था है जो विगत 30 वर्षों से अपने समाज के उत्थान के लिये हर संभव प्रयास करती चली आ रही है। मीटिंग के एजेंडे में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक की पिछड़ी जाति की सूची में मूल जाति फकीर के साथ शाह-अल्वी जोड़ने के लिए विभागीय एवं विधिक और राज्य सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखने के सम्बन्ध में कार्यवाही को आगे बढ़ाना रहा। मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग भी की गई। मीटिंग में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष मो. सलीम शाह संस्थापक सदस्य,मो० यूनुस शाह, सदस्य रहमान अली शाह, प्रधान सिकंदर अली शाह उपाध्यक्ष मो ईशा शाह, एटा से डाक्टर यूनुस अल्वी
कन्नौज से सोनू अल्वी , कलीम शाह बाराबंकी से मेराज शाह आदि लोगों ने अपने विचार साझा किए, संयोजक डा.मोहसिन आजाद शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया- कन्नौज से मो. यासीन शाह ने अपना सहयोगर देने की बात की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें