महमूद आलम
बाराबंकी-थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पल्हरी चौराहे पर ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी इन्द्र कुमार को सड़क किनारे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मोबाइल सिम व 3000/-रुपये पड़े मिले। उक्त मुख्य आरक्षी द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से वास्तविक स्वामी का पता लगाया। सत्यापन के उपरांत मो0 वसीम पुत्र मो0 लल्लन ग्राम जिन्हौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को उनका ड्राइविंग लाइसेंस, 3000/-रुपये व अन्य सामान वापस दिया गया। अपना खोया सामान पाकर मो0 वसीम उपरोक्त द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया गया एवं आमजनमानस द्वारा भी पुलिसकर्मी के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। यातायात कर्मी इन्द्र कुमार का यह सराहनीय कार्य पुलिस विभाग की जनसेवा की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें