महमूद आलम
बाराबंकी, जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने बताया कि देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति, बाराबंकी के तत्वावधान में आयोजित वर्ष 2025 के देवा मेला का दिनांक 08 अक्टूबर 2025 से शुभारम्भ हो रहा है, जिसमें सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता हाजी कुर्बान अली शाह की मजार पर चादर अर्पण कार्यक्रम पूर्व में निर्धारित 11 अक्टूबर के स्थान पर अब 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को आयोजित होना है। चादर अर्पण कार्यक्रम के अवसर पर मैनुअल आफ गर्वनमेंट आर्डर्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्थानुसार स्थानीय अवकाश, घोषित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि देवा मेला वर्ष 2025 के उपरोक्त कार्यक्रम में परिवर्तन के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी में स्थानीय अवकाशों की सूची में अंकित उक्त स्थानीय अवकाश दिनांक 11अक्टूबर 2025 को संशोधित करते हुए 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें