वसीम राइन ने नागेश्वर नाथ रोड स्थित कमालुद्दीन शाह बाबा के104वे उर्स का फीता काटकर किया उद्घाटन



महमूद आलम 

बाराबंकी: आज कमालुद्दीन शाह बाबा नागेश्वर नाथ रोड बाराबंकी के104वा उर्स के मौके पर ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने फ़ीता काट कर उद्घाटन किया और अस्थाने पर चादर चड़ा कर मुल्क में अमन चैन और भाईचारा क़ायम रहे दुआ की । और अस्थाने के ख़ादिम इकराम राईन, सरुख राईन ने लंगर का आयोजन किया इस मौके पर सभासद बाबू राईन, सभासद मुक्तार राईन, लड्डन सलमानी, सगीर बाबा, जुनैद अंसारी, जावेद राईन, शफ़ीक़ राईन, अनीस राईन, गुफ़रान राईन, अब्दुल्ला राईन, खलील राईन, हरून राईन, रिजवान राईन, वकील अंसारी, आफ़ताब अंसारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ