रसूल इस्लाम मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिन के मौके पर मस्जिद में बाँटे गए फ़ूड पैकेट



महमूद आलम 

बाराबंकी। जमीयत उलेमा के निर्देश पर रसूल इस्लाम के 1500वें जन्मदिन के मौके पर शुरू की गई “सबके रसूल “मुहिम के तहत सोमवार को नगर की जामा मस्जिद में गरीब और बेसहारा लोगों को फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया। सैकड़ो लोगों ने फूड पैकेट हासिल करके सबके लिए दुआ की । नगर की जामा मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद जामा मस्जिद के मुताबिली और ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद उमैर किदवई के निर्देशन में फूड पैकेट और मिनरल वाटर की बोतल तक्सीम की गई बारिश के बावजूद लोगो में  काफी जोश देखा गया ।इसके अलावा आम लोगो ने भी सड़क पर आने जाने वालो को रोक कर फ़ूड पैकेट और पानी की बोतल वितरित करते हुए नजर आए ।फूड पैकेट हासिल कर लोग काफी खुश नजर आए आपको बता दें कि जमीयत  उल्माई के निर्देश पर रबी उल अव्वल के माह में सबके रसूल नाम से एक मुहिम का आगाज किया गया है।जिसके तहत मुख्तलिफ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ