महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य: योगी आदित्यनाथ



उमेश श्रीवास्तव 

बाराबंकी-सतरिख, वासुदेव नगर स्थित टीआरसी महाविद्यालय में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और उनके स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति के चरण 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करने की मुहिम चलाई गई| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए उद्बोधन को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सीधा प्रसारण सुनाया गया | योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 1647 नए मिशन शक्ति केन्द्रो का उद्घाटन किया|  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2020 में शुरू किया गया था और यह अभियान नारी सुरक्षा से जुड़ा है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान में बेटियों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में भी चर्चा की इसके साथ-साथ उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सहायता के लिए सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी|  जिससे के महाविद्यालय के छात्र -छात्राये लाभ आवश्यकता पड़ने पर इन हेल्पलाइन  नंबरों का प्रयोग कर सके | छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की तथा  पूरे उद्बोधन को बड़े ही ध्यान से सुना |  इस पूरे लाइव प्रसारण को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों तथा प्राधिकारियों द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया |

टिप्पणियाँ