महमूद आलम
बाराबंकी -मोबाइल सेल्समैन को मोबाइल खरीदने के बहाने बुलाकर 71 मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार। घटना थाना कुर्सी की है जहाँ महमूदाबाद निवासी पीड़ित मो जावेद ने पुलिस को सूचना दी की उसके सेल्समैन प्रमोद कुमार से राइडर सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल से भरा बैग छीन लिया है । इस शिकायत के आधार पर स्वाट सर्विलांस व कुर्सी पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का खुलासा करते हुए 71 मोबाइल की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया ।पूछताछ में पता चला कि घटना का मास्टरमाइंड सुनील विश्वकर्मा था ।जो ख़ुद भी सेल्समैन का काम करता है ।उसने कुछ लोगो से कर्ज लिया था और उसको रुपयों की जरूरत थी ।पैसों की तंगी के चलते उसने लूट की साजिश रची और चोरी के छीने हुए मोबाइल में सिम डालकर ।सेल्समैन प्रमोद को काल की ।और नई दुकान खोलने का बहाना बनाकर मोबाइल खरीदने के लिए आर्डर दिया ।इसके बाद देवा रॉड पर नहर पटरी के पास घटना को अंजाम दिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें