जनेस्मा कालेज बाराबंकी द्वारा अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष/ महिला जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ



महमूद आलम 

बाराबंकी-के0डी0 सिंह बाबू स्पोर्ट स्टेडियम, बाराबंकी में डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी०जी० कॉलेज, बाराबंकी द्वारा अंतर्महाविद्यालयीय जूडो पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनेस्मा प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) सीताराम सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध 9 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नंदिनी नगर पीजी कॉलेज, नवाबगंज, गोंडा, किसान पीजी कॉलेज, बहराइच, टीआरसी लॉ कॉलेज, बाराबंकी, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज, बाराबंकी, देव इंद्रावती पीजी कॉलेज, अंबेडकर नगर, आवासीय परिसर अयोध्या, गनपत सहाय पीजी कॉलेज, सुलतानपुर, कमला प्रसाद महाविद्यालय जनपद सुलतानपुर, आदि महाविद्यालय ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें देव इंद्रावती पीजी कॉलेज के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सीताराम सिंह प्राचार्य, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज, बाराबंकी ने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरम्भ कराया और अपने वक्तव्य में कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से अगर खेले तो निश्चय ही मंजिल प्राप्त कर सकेंगे और अपने जनपद व महाविद्यालय के नाम के साथ ही अवध विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन कर सकेगें। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आए डॉक्टर मानव कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों में नई ऊर्जा प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय से आए संयुक्त सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ अनुराग पांडेय, विश्वविद्यालय से आये पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र एवं हिना खान, ऑफिशियल अंकित कुमार, दीपक गुप्ता एवं रुचि कुमारी आदि लोग मौजूद थे। खिलाड़ियों के परिणाम इस प्रकार हैं-पुरूष वर्ग - ऋणात्मक 60 किग्रा0 श्रेणी में कृष्णवीर सिंह-प्रथम एवं द्वितीय स्थान रमेश कुमार, ऋणात्मक 73 किग्रा0 श्रेणी में कार्तिकेय मिश्रा-प्रथम व द्वितीय नित्यानन्द पासवान, ऋणात्मक 81 किग्रा0 श्रेणी में प्रथम प्रद्युम्न यादव व द्वितीय आकाश यादव, ऋणात्मक 90 किग्रा0 श्रेणी में प्रथम अजय कुमार यादव तथा द्वितीय मो0 इमरान। महिला वर्ग-ऋणात्मक श्रेणी में प्रथम साक्षी व द्वितीय अनुष्का, ऋणात्मक 52 किग्रा0 श्रेणी में प्रथम सुषमा व द्वितीय निधि तिवारी, ऋणात्मक 57 किग्रा0 श्रेणी में अमृता सिंह प्रथम व दीपांजली द्वितीय, ऋणात्मक 78 किग्रा0 श्रेणी में दीक्षा शर्मा प्रथम तथा द्वितीय खुशी कश्यप, धनात्मक 78 किग्रा0 श्रेणी में शैली धीमान प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं।. इस खेल के आयोजन सचिव जनेस्मा के प्रो० सन्तोष कुमार गौड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार भी व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ