जनेस्मा कालेज में स्मार्ट क्लास में छात्र छात्राओ को कोडिंग के बारे में समझाया गया



महमूद आलम

बाराबंकी-महाविद्यालय में आज प्रतियोगी परीक्षाओं के उद्देश्य से संचालित *जनेस्मा 50* की स्मार्ट क्लास में छात्र-छात्राओं को कोडिंग डिकोडिंग के अंतर्गत लेटर कोडिंग, नंबर कोडिंग, सब्स्टीट्यूशन कोडिंग और मिक्स्ड कोडिंग के अंतर को विस्तार से समझाया गया। डॉ. संतोष कुमार गौड़ प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्रतियोगी परीक्षाओं में कोडिंग -डिकोडिंग से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति तथा उनको हल करने के नियमों आदि की प्रक्रिया को सरल ढंग से छात्रों के बीच प्रस्तुत किया।

टिप्पणियाँ