राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से विवाह की सही आयु एवं स्वस्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर किशोरियों के अभिमुखीकरण का सफल आयोजन



महमूद आलम 

बाराबंकी-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  देवा में एक प्रेरणादायक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरियों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,  शादी की सही आयु, साइबर सुरक्षा, और ऑनलाइन खतरों के प्रति जागरूक किया गया। इस सत्र की विशेष प्रस्तुति, श्रीमती मनका सिंह एवं जुबैर अंसारी द्वारा प्रस्तुत किया गया किशोरियों को पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रीनिंग की गई एवं स्नेहा ए0आई0 चैटबॉट एवं वॉइस बॉट के विषय  में भी बताया गया।

प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डॉ सुविद्या वत्स  ने कार्यक्रम की  प्रशंशा करते हुए कहा की इस तरह  की कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में किया जाना चाहिए जिससे बच्चे शादी की सही आयु,  स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा,  और ऑनलाइन खतरों के प्रति जागरूक हो सके! व इस तरह के फोरम के द्वारा सही जानकारी प्राप्त कर सके!

इस कार्यक्रम में 9 वी कक्षा से लेकर 12 वी कक्षा की कुल 170 छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया,  जिनमें सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र की आर० के०एस० के० टीम भी उपस्थित रही व माहवारी स्वच्छता एवं पोषण सम्बन्धी विषयों पर  प्रकाश डाला!

कार्यक्रम का सफल संचालन पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के मोहम्मद जुबैर अंसारी,  मनका सिंह के सहयोग से संभव हो पाया, जिन्होंने समन्वय और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह सत्र न केवल डिजिटल सुरक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि छात्रों को तकनीकी नवाचारों से जोड़ने की दिशा में भी एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र से अंकिता त्रिपाठी ब्लाक कोऑर्डिनेटर , डॉ जावेद अहमद मेडिकल ऑफिसर, शैलेन्द्र सिंह, माध्वी एवं बालिका इन्टर कॉलेज से अध्यापक उपस्थित रहे रहे!

टिप्पणियाँ