महमूद आलम
बाराबंकी। "प्रदेशभर में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर और बैनर को लेकर कई जिलों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। विभिन्न स्थानों से विवाद और हंगामे की खबरें सामने आई हैं, कहीं पोस्टर फाड़ने पर बवाल हुआ तो कहीं पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी क्रम में बाराबंकी जिले से भी विवाद की स्थिति सामने आई। इन विवादों के बीच, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बयान जारी कर सभी मुसलमानों से अमन-चैन और शांति बनाए रखने की अपील की है" "वसीम राईन ने कहा कि वे प्रदेश के सभी मुस्लिम भाइयों से अमन और भाईचारा बनाए रखने की गुजारिश करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस समय हिंदू भाइयों का बड़ा त्योहार चल रहा है और यह हमारा फर्ज है कि उनकी खुशियों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी को हमारी वजह से कोई तकलीफ न हो, हमें इसी रास्ते पर चलना चाहिए" "राईन ने आगे कहा कि हाल ही में 12 रबी-उल-अव्वल के मौके पर पूरे प्रदेश में जुलूस निकाला गया था, जिसमें पैगंबर मोहम्मद की याद में खुशी का इजहार किया गया। उस दौरान हिंदू भाइयों का भी पूरा सहयोग मिला और कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनके त्योहार में कोई परेशानी न हो और शांति कायम रहे। इस्लाम का मूल मकसद भी अमन और चैन बनाए रखना ही है।" 'आई लव मोहम्मद' नाम से चल रहे पोस्टर और विवादित ट्रेंड पर वसीम राईन ने कहा कि यदि हमें पैगंबर मोहम्मद से सच्चा प्यार जताना है, तो अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाकर ऐसा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के ट्रेंड से केवल माहौल खराब होता है और इनसे बचना चाहिए।" "उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां मुसलमान बड़ी शांति और आराम से रह रहे हैं। राईन के अनुसार, शायद किसी मुस्लिम देश में भी उतनी आजादी और सुकून नहीं है जितना हिंदुस्तान में है। इसलिए, हमें इस माहौल को और बेहतर बनाने की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें