आटो ई रिक्शा में साउंड सिस्टम बजाया तो होगी कार्यवाही




महमूद आलम 

बाराबंकी-मिशन शक्ति फेज-05* के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.09.2025 को *महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत* यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमती मुन्नी देवी मय टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शा/आटो व अन्य वाहनों की चेकिंग की गयी। बाराबंकी पुलिस द्वारा ई-रिक्शा/ऑटो आदि में साउण्ड सिस्टम की चेकिंग की गयी तथा हिदायत दी गयी कि यदि कोई ई-रिक्शा/आटो चालक वाहन में साउण्ड सिस्टम का प्रयोग करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यावाही की जाएगी। वाहन चालकों को वैध ड्राइविंग लाइसेंस, ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ निर्धारित गति सीमा से वाहन चलाने, निर्धारित संख्या में सवारी बिठाने तथा यात्रियों को आसानी से दिखने वाले स्थान पर आकस्मिक हेल्पलाइन नम्बर, चालक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर अनिवार्य रुप से लिखने, प्राथमिक चिकित्सा किट (FIRST AID BOX) रखने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने पर वाहनों का चालान किया गया तथा 10 ई-रिक्शा को सीज किया गया।

टिप्पणियाँ