महमूद आलम
बाराबंकी-आज स्वामी विवेकानंद पार्क स्थित अभय नगर बाराबंकी में ताइक्वांडो खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने अपने कोच और शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किए और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके बिना वे आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते। शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बाराबंकी के महासचिव मोहम्मद राकिब, विद्या ताइक्वांडो अकादमी की कोच प्राची यादव, जुबेर अहमद, खिलाड़ी एवं अभिभावक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें