19वाँ चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइज मनी क्रिकेट लीग 2025 फाइनल मैच क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने जीतकर ट्राफी अपने नाम की ।



महमूद आलम 

फाइनल की चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में बड़ी आसानी के साथ कर लिया, जिसके साथ उन्हें 1लाख नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह गोप के द्वारा दिया गया। 

तो वही लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी  ने रनर अप ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर साथ ही 50 हज़ार नगद को राशि पुरस्कार के रूप हासिल करा। 


बाराबंकी-स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 19 व चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइज मनी क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत निराशाजनक रही, और 16 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए। जिसके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज सोमेन महंती ने एक अच्छी साझेदारी करी। सोमेन महंती ने 67 व आदित्य सिंह ने 44 रनो की पारी खेली जिसमे 3 छक्के 3 चौके शामिल थे। लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए। इन दोनों में विकेट के बाद साहिल सिंह ने पारी को संभाला और 41 रनो की पारी खेली। इन पारियों के योगदान के बल पर लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी का स्कोर एक 189 तक पहुंचा। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के गेंदबाज़ों ने इस मैच मे अपना जलवा दिखाया। कप्तान हसन अख्तर ने गेंदबाज़ी करते हुए 8.2 ओवरो मे 44 रन देकर 4 विकेट लिए,  तो वही आतिफ साजिद, नवनीत कुमार, मनीष शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उतरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को बड़े ही आसानी से इस मैच को जीत लिया और ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीम ने मात्र 13 वे ओवर में 190 के इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु सिंह, प्रियांशु पांडे  ने पारी की ताबड़तोड़ शुरुआत करी, हिमांशु सिंह ने मात्र 39 गेंदों मे 108 रनो की नाबाद पारी खेली जिस पारी मे 16 चौके व 6 छक्के शामिल थे तथा प्रियांशु पांडे  ने मात्र 12 गेंद को 42 रनों की पारी खेली जिसमे 5 छक्के हुआ 3 चौके शामिल थे। लॉर्ड बालाजी क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज सम्राट तिवारी व विश्वजीत मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया।



फाइनल की चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में बड़ी आसानी के साथ कर लिया, जिसके साथ उन्हें 1लाख नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह गोप के द्वारा दिया गया। 

तो वही लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी  ने रनर अप ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर साथ ही 50 हज़ार नगद को राशि पुरस्कार के रूप हासिल करा। 

बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन हर वर्ष विजय अरोड़ा लाइफटाइम अचीवमेंट का पुरस्कार उन लोगों को देता है जिन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी अहम  योगदान व भूमिका निभाई है। इस वर्ष बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन ने  "विजय अरोड़ा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025" के लिए तीन नाम को चिन्हित करा जिन्होंने अहम योगदान बाराबंकी क्रिकेट में दिया है। मज़हर अजीज खान, गिरीश कुमार गुप्ता व नागेंद्र पाल सिंह को "विजय अरोड़ा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025" से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने हिमांशु सिंह की शानदार शतकीये पारी के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" के पुरस्कार से सम्मानित किया। 

 टूर्नामेंट के "सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज" का पुरुस्कार हिमांशु सिंह को,  विशिष्ट अतिथि जतिन वर्मा द्वारा दिया गया, तो वहीं "सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज" का पुरस्कार क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के कप्तान हसन अख्तर को विशिष्ट अतिथि जतिन वर्मा के द्वारा दिया गया। "मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट"  का पुरस्कार शिवम यादव को मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह गोप द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह  गोप ने खिलाड़ियों को बधाई दिया व उनका  उत्साहवर्धन करा। 

इस कार्यक्रम में बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर जावेद आयोजक सचिव अंकुर माथुर, अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष अफाक अली,  तारिक जिलानी, जतिन वर्मा, के साथ सभी अन्य सदस्य मौजूद है।

टिप्पणियाँ