महमूद आलम
बाराबंकी -स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर का जावेद ने बताया कि एसोसिएशन 4 अक्टूबर से के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में 19वां चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइस मनी क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है श्री जावेद ने बताया कि यह टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी टीम में प्रतिभा कर रही हैं जिसमें बाराबंकी से बालाजी क्रिकेट एकेडमी, लखनऊ से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ एवं अवध स्काई क्रिकेट क्लब ,क्रिकेट एसोसिएशन फैजाबाद ,क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर, क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच प्रतिभा कर रही है इसमें दो पूल बनाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक टीम को दो-दो लीग मैच मिलेंगे दोनों पूल से दो-दो टीम में सेमीफाइनल की तरफ प्रस्थान करेगी एवं जीतने वाली टीम के बीच में फाइनल मैच के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में ही खेला जाएगा टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री अरविंद श्रीवास्तव जी करेंगे विशिष्ट अतिथि के तौर पे उत्तर प्रदेश के सरवोच्च परिषद के सदस्य श्री नावेद अहमद होंगे एवं स्पेशल गेस्ट के तौर पे सेंट् एंथोनी स्कूल के फादर प्रकाश सोरेंग होंगे । टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपए एवं दूसरे स्थान पे रहने वाली टीम को 50000 रुपए की धनराशि दी जायेगी ।इस अवसर पर बाराबंकी जिला एससोसिएशन के अध्यक्ष श्री अख्तर अजीज खान सचिव श्री सी ए जावेद उपाध्यक्ष श्री तारिक जिलानी श्री राजेश अरोड़ा बब्बू श्री अफाक अली श्री जतिन वर्मा श्री आसिफ श्री शददन शहाब अनवर सरफ़राज़ धेरेन्द्र वर्मा संजीव खरे साद एम किदवई धेरेन्द्र यादव अनस आदि मौजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें