19th चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग में आज का मैच सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने जीता
महमूद आलम
बाराबंकी-के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही 19th चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग 2025 में आज के दिन का मुकाबला सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन एवं अवध स्काई क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया अवध स्काई क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया अवध स्काई क्रिकेट क्लब की ओर से ओपनिंग करने उतरे आकाश गौर ने सर्वाधिक 68 रन की शानदार पारी खेली हर्षित सिंह ने 39 रन मोहम्मद हाशिम ने 27 रन का योगदान दिया एवं 38.5 ओवर में अवध स्काई ने अपने 10 विकेट खोकर 220 रनों का लक्ष्य सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सामने रखा सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट उमर ने दो विकेट अश्मित वर्मा दो विकेट ज्ञानेंद्र वर्मा दो विकेट कृष्ण एवं एक विकेट डी आर सिंह ने प्राप्त किया जवाब में उतरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर ने 28.3 ओवर में 221 रन बनाकर मैच पर अपना कब्जा जमाया सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक 60 रन अंश पटेल ने 54 रन ज्ञानेंद्र वर्मा ने 37 महताब ने 28 रन उमर ने एवं डी आर सिंह ने बनाए अवध स्काई क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट अभिषेक तिवारी ने एक विकेट सौरभ यादव ने एक विकेट अमन यादव ने प्राप्त किया उमर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन राठौर एवं आलोक पांडेय जी ने संयुक्त रूप से उमर को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष खान सचिव डॉक्टर सी ए जावेद राजेश अरोड़ा बब्बू अनस उल्लाह क़िदवई मोहम्मद आसिफ अतीक अहमद शददान जावेद अज़हर आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें