महमूद आलम
लखनऊ/बाराबंकीः नवागत विद्यार्थियों के बीच सद्भावना, रचनात्मकता और सामूहिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी 'हार्मनी 2k25' का आयोजन किया गया। 'नो फ़िल्टर नीडेड असली मैडनेस सीडेड' थीम पर आधारित यह कार्यक्रम नए सत्र की शुरुआत को उत्साहपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो कुल 14 समूह में विभाजित थे। प्रस्तुत सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों के बीच फ्रेशर्स पार्टी में बतौर जज उपस्थित मिस स्वेता द्वारा मिस्टर फ्रेशर का ख़िताब अरुण को और मिस फ्रेशर का ख़िताब हर्चिता को दिया गया। वहीं ग्रुप परफोर्मेंस के आधार पर निर्णायक मंडल की टीम ने ग्रुप- 14 (आईडीएस पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट) को विजेता और ग्रुप-5 ( फार्मेसी डिपार्टमेंट) को उप-विजेता घोषित किया।
इस दौरान कॉलेज जीवन की चुनौतियों और आनंद को दर्शाने वाला एक मनोरंजक नाटक प्रस्तुत किया गया। हार्मनी - 2k25 कार्यक्रम का नेतृत्व फेस्ट इंचार्ज एवं वाणिज्य और अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष, डॉ. वीना सिंह ने किया ।हार्मनी कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्वलन और कुलगीत के साथ हुई। इस मौके पर श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने कहा कि हार्मनी हमारे नए विद्यार्थियों के लिए एक यादगार स्वागत समारोह है। यह आयोजन न केवल उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि विश्वविद्यालय के एकजुट और प्रेरणादायक समूह का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक छात्र यहां अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित हो।
प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह फ्रेशर्स पार्टी नए विद्यार्थियों के लिए एक उत्साहपूर्ण शुरुआत है। 'हार्मनी 2k25' के माध्यम से हम विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहे हैं, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा बन सकें। वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ. बी. एम. दीक्षित ने नवागत विद्यार्थियों के बीच अपना विचार साझा करते हुए कहा कि 'हार्मनी 2k25' जैसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास और सामाजिक जुड़ाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।यह कार्यक्रम नए छात्रों को विश्वविद्यालय की संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने के साथ-साथ उनकी नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है।हार्मनी कार्यक्रम में आयोजन सचिव के रूप में डॉ. रोहित सिंह और इंजीनियर अंजली सिंह, सह-आयोजन सचिव के रूप में डॉ. अंदलीब जहरा और अंजू पटेल, वेटरन कन्वीनर के रूप में डॉ. प्रदीप कुमार और अनुपम पाल, कन्वीनर के रूप में इंजीनियर अभिषेक सक्सेना और अदिति मिश्रा तथा को-कन्वीनर के रूप में इंजीनियर मंजू भारद्वाज, डॉ. विमलेश सिंह, प्रशांत अवस्थी, गीतिका मिश्रा और तुषार पाण्डेय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम से सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर, हेड और शिक्षकगण उपस्थित रहे। हार्मनी कार्यक्रम का समापन बिट्स-द-बिट्स के प्रदर्शन और 'हार्मनी' 25 पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में लोगो मेकिंग, इननोवेटिव टीम नेम एंड इननोवेटिव टैगलाइन में मिस अरुषि अग्रवाल, टीज़र मेकिंग में डॉ. राजीव, सेल्फ़ी पॉइंट में मिस पल्लवी, एंकरिंग में मिस्टर अज़म खान, ड्रामा में मिस्टर शुभम, सिंगिंग में मिस्टर शुभ त्रिवेदी, डांसिंग में मिस केसर, फैशन शो में मिस्टर अखंड प्रताप सिंह, मीम मास्टर्स में डॉ. अघा आसिम हुसैन, रिल रश में डॉ. प्रोबीर साहू, गेमिंग रील्स में इंजीनियर अपूर्वा सिंह, इंस्टा इन्वेस्टिगेटर्स में इंजीनियर आयुष मिश्रा, स्ट्रॉ स्टैकर्स में डी. एस. रे, हैक द ग्राम में उद्देश पोरव, ट्रेंड ट्रिगर में डॉ. चंदन कुमार, बॉट टॉक में मिस्टर तुषार अग्रवाल उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें