चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइस मनी क्रिकेट लीग 2025" का भव्य शुभारंभ



महमूद आलम 

बाराबंकी-स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में "19th चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइस मनी क्रिकेट लीग 2025" का भव्य शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन यू. पी. सी .ए के सेक्रेटरी श्री अरविंद श्रीवास्तव जी ने किया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन  के पैटर्न श्री अरविंद सिंह गोप जी का स्वागत बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अज़ीज़ खान ने बुके प्रदान करके किया,श्री अरविंद सिंह गोप को शॉल पहना कर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अफ़ाक अली साहब एवं हिज़ाल बारी क़िदवई ने उनको सम्मानित किया एवं श्री जतिन वर्मा जी ने मोमेंटो देकर श्री अरविंद सिंह गोप को सम्मानित किया, इसी क्रम में श्री अरविंद श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव का स्वागत बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री सी ए जावेद जी ने बुके देकर राजेश अरोड़ा बब्बू ने शॉल पहनकर एवं जतिन वर्मा जी ने मोमेंटो देकर के उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि श्री नावेद अहमद का स्वागत  श्री तारिक़ जिलानी व वीरेंद्र प्रताप यादव ने शाल व मोमेंटो देकर स्वागत करा। विशिष्ट अतिथि श्री क श्रीवास्तव (पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी क्लब) का स्वागत श्री राजेश अरोड़ा बब्बू जी व सरताज चौधरी जी ने बुके देकर किया, विशिष्ट अतिथि श्री पीके मिश्रा (सचिव उन्नाव क्रिकेट एसोसिएशन) का स्वागत शहाब अनवर व संजीव खरे जी ने बुके देकर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी एवं एक बॉल खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया आज के दिन का पहला मैच लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन एवं लॉर्ड बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच में खेला गया सबसे पहले टॉस  जीतकर लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने  गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आई बालाजी क्रिकेट अकादमी की टीम के सलामी बल्लेबाज विदित जोशी और अभिषेक राय अच्छी शुरुआत नही दिला सके और जल्दी ही पवेलियन लौट गए। तौसीफ खान ने शानदार पारी खेलते ही 79 रन जड़े जिसमे बराह चौके शामिल थे, तौसीफ खान का साथ सोमेन महंती ने बखूबी दिया जिन्होंने 27 रन जड़े लेकिन ज्यादा देर तक नही टिक पाए। एक समय पर बालाजी क्रिकेट अकादमी का बल्लेबाज़ी क्रम लडखडा गया था फिर  पारी को अतुल विश्वकर्मा ने बखूबी संभला जिन्होंने 39 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे 2 चौके व एक छक्का शामिल था।  लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से  नवनीत कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट झटके जिनका साथ आतिफ साजिद ने 10 ओवरो मे 47 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर दिया तथा लखनऊ की तरफ से अजीत वर्मा ने 2 विकेट, प्रिंस मौर्य व मनीष शर्मा ने एक-एक विकेट झटके। तौसीफ खान के 79, अतुल विश्वकर्मा के 39 व सोमेन महंती के 27 रनो की बदौलत बालाजी क्रिकेट अकादमी ने 243 का लक्ष्य लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन को दिया। जवाब में उतरी लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के सलामी बल्लेबाज़ प्रियांशु पांडे ने शानदार 52 रनो नबाद की पारी खेली जिसमें 3 चौके व तीन लंबे छक्के मौजूद थे मैच के 15 ओवर में जब प्रियांशु पांडे और अजीत वर्मा क्रीज पर थे तभी  अचानक से बारिश ने दस्तक देदी जिसके चलते मैच को बंद करना पड़ा। बारिश के बाद  अंपायरों  ने मैदान व विकेट की स्थिति को देखते हुए मैच को न कराने का फैसला किया इसके बाद दोनों टीमों में एक-एक पॉइंट बांट दिया गया। 

इस कार्यक्रम में  बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर सी ए जावेद, अध्यक्ष अख्तर अजीज खान उपाध्यक्ष तारीख जिलानी, अफाक अली, राजेश अरोड़ा बब्बू, जतिन वर्मा, जतिन चौधरी, हिसाल बारी किदवाई, वीरेंद्र प्रताप यादव, शेखर कांडपाल, शहाब अनवर, संजीव खरे, सरफराज खान, मोहम्मद आसिफ, सरताज चौधरी, मोहम्मद इकबाल, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ