नितेश मिश्रा
* महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम
* 45 कुश्ती संपन्न, शाम 7:30बजे तक चला पहलवानों का संग्राम
* नेपाल के पहलवान ने बटोरी खूब तालिया
* उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से भी आए पहलवान
* महिला पहलवानो भी दिखाया दमखम।
बाराबंकी: बाराबंकी के सुप्रसिद्ध रामलीला में आयोजित होने वाला दंगल इस बार महा दंगल के रूप में आयोजित किया गया, इस विराट दंगल को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से तैयारी शुरू की थी, इस विराट दंगल का उद्घाटन सदर विधायक धर्मराज यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के पुत्र अविरल सिंह ने संयुक्त रूप से किया, इस दंगल में अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत भी पहलवान के रूप में मौजूद रहे।
स्व० बाबू सुंदरलाल यादव के पुत्र सूरज यादव गामा और दारा यादव के द्वारा दंगल के कार्यों का निर्वहन किया गया, इस दंगल में नेपाल, हरियाणा,, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान के पहलवान मल्लयुद्ध किया, यह दंगल दशहराबाग स्थित दंगल प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ।
श्री राम लीला सेवा समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भी वार्षिक विराट दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया जिसमे हजारों की संख्या में दंगल देखने भीड़ उमड़ी रही, वार्षिक दंगल में 45 कुश्ती कराई गई, पहली कुश्ती मिशन शक्ति को समर्पित रही जो शिवांगी नंदनी नगर और हरियाणा की हिमांशी यादव के बीच हुई, जिसमें शिवांगी ने जीत दर्ज की,वही दूसरी कुश्ती अयोध्या हनुमानगढ़ी के बाबा नागेंद्र व मनु हरियाणा के बीच हुई जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने जीत दर्ज की सैफई के सागर शाबिर अली मसौली बाराबंकी के बीच हुई कुश्ती में साबिर ने सागर को पटकनी देकर खूब तालिया बटोरी।
वही दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही, महिला पहलवानों की 8 से ज्यादा कुश्तियां कराई गई, गोंडा की शिवांगी ने दर्शको की खूब तालियां बजवाई। वही अन्य कुश्तियां में लल्लन केसरई बाराबंकी एवं आकाश जरवल रोड के बीच भी जबरदस्त मल युद्ध देखने को मिला जिसमें लल्लन ने जीत दर्ज की अलीगंज लखनऊ के उत्कर्ष एवं बाराबंकी बड़ेल के चमन के बीच हुए मल्ल युद्ध में उत्कर्ष अलीगंज ने जीत दर्ज की, अयोध्या के दीपक ने कन्नौज के भूरा को हराया वही शंकर थापा नेपाल ने श्याम को पटकनी देकर खूब तालिया बटोरी।
महामंत्री शिव कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि दंगल व्यवस्थापक सूरज यादव, गामा यादव और सिद्दीकी पहलवान ने अब तक का सबसे बड़ा दंगल संपन्न कराया, इस दंगल की जिम्मेदारी विक्की पहलवान, विक्रम सिंह, राजेश मौर्य खन्नू की रही,इस दौरान अनिल अग्रवाल, राजेश गुप्ता कृष्णा, राजू पटेल, अंकित गुप्ता गोलू,शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें