महिलाओं ने व्रत रखकर की करवा चौथ की पूजा



महमूद आलम 

जैदपुर बाराबंकी। पति-पत्नी के प्रेम व स्नेह का प्रतीक करवा चौथ का पर्व कस्बा जैदपुर सहित ग्रामीण इलाकों में परंपरागत तरीके से मनाया गया। दिन भर निर्जला व्रत रखने वाली सुहागिनों ने चांद का दीदार करके अर्घ दिया। और परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने व्रत खोला।



करवा चौथ पर सुहागिनों ने 16 श्रृंगार करके चंद्रमा को अर्ध दिया। उसके बाद पति का तिलक कर मंगल कामना की। कस्बे के मोहल्ला संगत,पूरबतरफ,गढ़ी कदीम,महमूदपुर , अहिरान,चमरहिया,बड़ी बाजार,ब्रह्मणान, अब्दुल्लापुर,मोतीलाल पूर्व,ग्राम गुलरिहा में शिव कुमार के घर पर गाँव की काफी महिलाओं ने इकट्ठा हो कर करवा चौथ का चांद देख कर पति का चलनी में चेहरा देखा है। चांद के इंतजार में बच्चों के साथ सुहागिन अपनी-अपनी छतों पर चंद्रमा देखने के लिए चढ़ी हुई थी। महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना के साथ अपने-अपने घरों की छतों पर चंद्रमा को अर्घ दिया अपने अपने पतियों के दीर्घायु होने का वरदान मांगा ।

टिप्पणियाँ