शहर के नामचीन अस्पतालों में स्थित मेडिकल स्टोर का डीआई ने किया निरीक्षण



महमूद आलम

बाराबंकी-आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 व जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल अयोध्या के निर्देश में आज औषधि निरीक्षक बाराबंकी राजिया बानो द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप के रोकथाम के लिए  निरंतर अभियान चलाकर जनपद के हास्पिटल बेस्ड फार्मेसी/ मेडिकल स्टोर्स का लगातार औचक निरिक्षण किया जा रहा है। जिसमे जनपद के सफेदाबाद स्थित हिन्द इन्सटीट्यूट आॅफ मेडिकल साइन्सेस हास्पिटल के अंतर्गत फार्मेसी हिन्द इन्सटीट्यूट आॅफ मेडिकल साइन्सेस, सुमन हाॅस्पिटल के अंतर्गत सुमन फार्मेसी, अहूजा नर्सिग होम के अंतर्गत ए0एन0एच0 फार्मेसी एवं रेनवो हाॅस्पिटल के अंतर्गत रेनवो फार्मेसी का निरीक्षण किया गया, विक्रयार्थ प्रदर्शित औषधियों में से पांच  (05) Cofcy –L Syrup, Rhinodil Syrup, Aristokof DX syrup, Cetmet- tcf Syrup, Enycold Syrup  औषधि का नमूना संग्रहित कर जांच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया,  औषधि निरीक्षक द्वारा प्रतिबन्धित कफ सिरप की तलाशी की जा रही है, निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर शिडयुल एच- 1 का रजिस्टर, फार्मासिस्ट की उपस्थिति एवं नारकोटिक्स औषधियों की जांच वं औषधियों की क्रय विक्रय रिकार्ड की सघन जांच की गयी।



उपरोक्त कुल 05 औषधियों के नमूने संग्रहीत किये गये है, जिनको विष्लेषण हेतु राजकीय जनविष्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ में प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ हीं सभी केमिस्ट को यह अवगत कराया गया कि बिना चिकित्सक पर्चे के सिरप का विक्रय न करें।

टिप्पणियाँ