देवा मेला की सुरक्षा चाक चौबंद दिन में डीएम,आईजी,मंडलायुक्त ने तो रात में एसपी ने किया निरीक्षण



महमूद आलम 

*सुरक्षा, यातायात व महिला सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश*


बाराबंकी,मण्डलायुक्त राजेश कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार का सोमवार को जनपद के देवा मेला परिसर में आगमन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।


*अधिकारियों द्वारा किया गया मेला क्षेत्र का भ्रमण*


अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त व आईजी ने कहा कि मेला क्षेत्र में विद्युत तारों व उपकरणों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। खाद्य सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सतर्क निगरानी रखी जाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, भीड़ प्रबंधन को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए तथा पार्किंग स्थलों को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं व आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और चिन्हित पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।



*मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सहायता केंद्र का किया अवलोकन*


निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्थापित महिला सहायता केंद्र का भी अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित महिलाओं से संवाद कर उनकी सुरक्षा एवं सुविधा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने कहा कि महिला सहायता केंद्र महिलाओं के लिए सुरक्षा, परामर्श और त्वरित सहायता का प्रमुख माध्यम बने और इसकी गतिविधियों को और सशक्त बनाया जाए ताकि मेला क्षेत्र में आने वाली महिलाओं को सुरक्षा और सहयोग का अनुभव हो।


*मेला व्यवस्था में तैनात अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*



भ्रमण के उपरांत मंडलायुक्त एवं आईजी ने मेले को सुचारू व सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु तैनात सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों तथा उनके काउंटरपार्ट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने मेला क्षेत्र में की गई प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी, वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एडीएम (एफ.आर.) अरुण कुमार सिंह, एडीएम (न्यायिक) राजकुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के, एसडीएम सदर आनंद तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ