पत्नी के साथ देवा मेला घूमने आए व्यक्ति की हत्या का खुलासा पत्नी ने ही ई रिक्शा चालक को एक लाख की सुपारी देकर करायी थी पति की हत्या ।
बाराबंकी-थाना घुंघटेर पुलिस ने 24 घंटे में हनुमंत लाल हत्या का किया खुलासा ।दो दिन पहले हनुमंत लाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देवा मेला घूमने आया था ।वापसी में उसकी हत्या हो जाती है और पुलिस को उसकी लाश देवा लखनऊ रोड पर मिलती है ।पुलिस को पत्नी ने अपने पति की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी दी ।लेकिन पुलिस को पत्नी की बतायी बातो से शक हुआ तो पुलिस ने पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ ।पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी पूजा गौतम का कोई भाई नहीं है,
जिससे उसके परिजनों द्वारा एक घर जनपद लखनऊ स्थित डालीगंज में दे दिया गया। मृतक की पत्नी पूजा गौतम अक्सर अपने पैतृक घर जनपद लखनऊ आया-जाया करती थी। मृतक का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद के कारण अक्सर लड़ाई- झगड़ा होता रहता था। इस कारण अभियुक्ता का संबंध अपने ही परिवार के ही भतीजे से हो गया। इस संबंध की जानकारी मृतक को हो गई, जिससे दोनों के बीच और भी लड़ाई-झगड़ा होने लगा। इसी बात को लेकर पत्नी ने अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए योजना बनाई गयी। अभियुक्ता, जनपद लखनऊ में ई-रिक्शा चालक कमलेश पुत्र मूलचन्द्र निकट अपट्रान चौकी थाना चिनहट लखनऊ से मिली, जिससे अपने पति को जान से मारने की बात बताई और उसके बदले में एक लाख रूपये देने की बात की। पैसे के लालच में आकर अभियुक्त कमलेश उसकी योजना में शामिल हो गया।
योजना के अनुसार पूजा अपने पति व बच्चों के साथ लखनऊ स्थित घर की साफ-सफाई करने के बाद वापस बाराबंकी आकर देवा शरीफ मेला घूमने के बाद अभियुक्त कमलेश का ई-रिक्शा बुक कर घुंघटेर स्थित घर जाते समय रास्ते में ताहीरपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मिलकर हनुमंतलाल के सिर पर सरिया मार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पुलिस व परिजनों को सड़क दुर्घटना में अपने पति की मृत्यु हो जाने की सूचना दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें