जनेस्मा कालेज में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित



महमूद आलम 

बाराबंकी -जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी० जी० कॉलेज, बाराबंकी  में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व श्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के  प्राचार्य प्रो०(डॉ०) सीताराम सिंह  ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया I तत्पश्चात महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर और श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया I प्राचार्य प्रो० (डॉ०) सीताराम सिंह ने महात्मा गांधी जी के सत्य, अहिंसा, और स्वदेशी के सिद्धांतों को विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।  आगे कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों और उनके आदर्शों को आधुनिक भारत में लागू करने की आवश्यकता  है।

आपने छात्र छात्रों को बताया कि यह आयोजन गांधी जी के स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम है। श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान का उल्लेख करते हुए विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर प्रो० दरखक्षा शहनाज़, प्रो० शार्दुल विक्रम सिंह, प्रो० हेमंत सिंह, प्रो० मानव कुमार सिंह, डॉ० नीलम प्रभा, डॉ० पी जे पांडेय, श्री राहुल यादव, श्री मंजेश कुमार वर्मा, डॉ० दीप्ति पोरवाल, डॉ० अभिषेक मौर्य, डॉ० आशुतोष सिंह शामिल रहे I छात्र छात्राओं में आदर्श कुमार, प्रेम नारायण गुप्ता, राज आदि सेविकाओ में सौम्या शबनम, रिजवाना, दीपिका रावत, शगुन मौर्य, अंजलि, बुशरा, प्रियंका सिंह , सना खातून आदि उपस्थित रहे l 

कार्यक्रम का संचालन  डॉ० प्रदीप कुमार द्वारा किया गया l


इस कार्यक्रम के उपरान्त जनेस्मा-50 के छात्र-छात्राओं के मध्य महात्मा गाँधी जी पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो० (डॉ०) सीताराम सिंह  जनेस्मा 50 के समन्वयक प्रो०मानव कुमार सिंह, डॉ० प्रदीप कुमार, श्री अभिषेक मौर्य एवं डॉ० अनुराग कृष्ण यादव की द्वारा किया गया l जिसमें प्रथम स्थान - बी ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रेम नारायण गुप्ता , द्वितीय स्थान - प्रियंका सिंह बी ए प्रथम सेमेस्टर,

तृतीय स्थान - सौम्या बी ए तृतीय सेमेस्टर विजेता रहे l सांत्वना पुरस्कार बुशरा खातून एवं प्राचार्य प्रो० सीताराम सिंह जी ने सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया l

टिप्पणियाँ