देर रात पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय पहुंचे देवा मेला सुरक्षा को लेकर किया भ्रमण



महमूद आलम       

बाराबंकी “मिशन शक्ति फेज- 05” के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले देवा मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान दर्शनार्थियों के आवागमन मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों/पार्किंग की व्यवस्था, अनवरत प्रकाश की व्यवस्था, पुलिस पिकेट/पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं मेले में आये महिलाओं व उनके परिजनो को महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी दी गयी तथा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाराबंकी पुलिस सदैव तत्पर है, इसकी जानकारी दी गयी।  इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संगम कुमार, क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवा व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।




टिप्पणियाँ