रेलवे स्टेशन से आटो में लड़की को बैठाया ।सुनसान जगह रोककर लड़की से की छेड़खानी तीन गिरफ्तार



महमूद आलम

स्वाट /सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से तीन अदद मोबाइल, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, नगदी व घटना में प्रयुक्त एक अदद ई-रिक्शा ऑटो बरामद 

बाराबंकी -25 अगस्त को पीड़िता द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 24.08.2025 को रेलवे स्टेशन बाराबंकी से ऑटो पर तिवारीगंज जाते समय सफेदाबाद ओवर ब्रिज पर पहुंचने पर आटो चालक व उसके साथियों द्वारा छेड़खानी के सम्बन्ध में सूचना दी गई। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 809/2025 धारा 74/309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

          पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। आज दिनांक 26.08.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स/सीसीटीवी कैमरों की मदद से मु0अ0सं0 809/2025 धारा 74/309(4)/317(2)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ पुत्र श्री सुमेरीलाल गौतम, 2. अंशू कश्यप पुत्र श्री राधेश्याम निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर, 3. लवकुश बेडिया पुत्र बच्चा राम निवासीगण ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को चीनी मिल गैराज परिसर, कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद मोबाइल व घटना से संबंधित सामान में शैक्षणिक कागजात व 960/- रुपये बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। 

                  अभियुक्त अनिकेत उर्फ सौरभ ऑटो ड्राइवर है जिसके अन्य साथी अंशू कश्यप व लवकुश बेडिया भी साथ मौजूद थे। अभियुक्तगणों द्वारा बाराबंकी के आस पास ई-रिक्शा ऑटो चलाया जाता है तथा अभियुक्तगण नशे व फिजूलखर्ची के आदी है।  दिनांक 24.08.2025 को समय करीब रात्रि 8-9 बजे बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास सवारी का इंतजार कर रहा थे, तभी अकेली सवारी देखकर बाराबंकी रेलवे स्टेशन से एक महिला तिवारीगंज, लखनऊ जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठाया। सवारी ले जाते समय थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सफेदाबाद ओवरब्रिज पर झाड़ियों के पास आटो चालक व उसके साथियों द्वारा वादिनी से छेड़खानी कर उसका बैग छीन लिया गया। पीड़िता द्वारा ऑटो से उतरकर सड़क पर भाग गई।     


टिप्पणियाँ