पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।



महमूद आलम 

 बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाराबंकी में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला। खास बात यह रही कि यहां पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बाराबंकी स्थित अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के सामने केक काटा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। केक काटने के बाद मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी साझा की।वसीम राईन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने दबे-कुचले, वंचित और पिछड़े पसमांदा समाज की आवाज को मजबूती से उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने समाज के लिए ऐसी योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं जो पहले कभी नहीं मिलीं। बिना किसी भेदभाव के गरीबों और वंचितों तक मदद पहुंची है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को गरीबों और पसमांदा समाज का 'मसीहा' बताते हुए कहा कि आज हम लोग उनका जन्मदिन इसलिए मना रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें हाशिए से मुख्यधारा तक पहुंचाने का काम किया है। अब सभी राजनीतिक दल पसमांदा समाज की बात करते हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। वसीम राईन ने दुआ करते हुए कहा कि मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री जी को लंबी उम्र मिले और वे इसी तरह देश और समाज की और तरक्की हो । इस मौके पर निसार राईन, शफीक राईन, कारी मकबूल,अनीस राईन, कमाल अंसारी, गुफरान राईन, अब्दुल्ला राईन, जावेद राईन, गुलजार कुरैशी, शानू, ख़लील राईन, अशफ़ाक़ राईन,रऊफ़ राईन, मोमिन राईन, इरफ़ान अंसारी, नईम सिद्दीकी, शादाब राईन, रिजवान राईन, शरीफ राईन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ